मोतिहारी, जून 24 -- चिरैया, निज संवाददाता। ढाका -मोतिहारी मुख्य पथ में सेनुवरिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो और स्कूटी की सीधी टक्कर में पत्नी की मौत हो गई है। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे चिरैया पुलिस ने इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घटना के समय कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव निवासी जफर आलम अपनी पत्नी हुस्न आरा के साथ स्कूटी पर सवार होकर मोतिहारी से घर लौट रहा था। इसी क्रम में सेनुवरिया गांव के पास पहुंचते ही चिरैया की ओर से आ रही टेम्पो से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर हुस्न आरा खातून की मौत हो गई है। जबकि जफर आलम बूरी तरह घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर घायल को इलाज के लिए मोतिहारी किसी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...