रुद्रपुर, जुलाई 19 -- किच्छा, संवाददाता। सड़क पर टेम्पों खड़ा कर सवारी उतारने का विरोध करने पर चालक ने टेम्पो अड्डे के मुंशी के साथ मारपीट की। पीड़ित ने टेम्पो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रवि गुप्ता पुत्र देवीदास निवासी टीचर्स कॉलोनी वार्ड 16 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें किच्छा-बहेड़ी रूट पर टेम्पो संचालन के लिए टेम्पो चालकों ने मुंशी रखा है। आरोप है कि शनिवार को एक चालक टेम्पो लेकर आया और शर्मा होटल के सामने सड़क पर टेम्पो खड़ा कर सवारी उतारने लगा। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी। उन्होंने टेम्पो सड़क किनारे खड़ा करने को कहा तो चालक उनसे गाली-गलौज कर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ आया और उनके गर्दन पर चाकू रखकर मारपीट की। शोर शराबा होने पर अन्य लोग मौके पर आ गए। जिस...