बिहारशरीफ, मई 24 -- टेम्पो से सरमेरा पहुंची शेखपुरा पुलिस, आरोपी को दबोचा इंडियन बैंक के लॉकर हुई सोना चोरी के मामले में आरोपी था फरार गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के सदर थाने की पुलिस फिल्मी स्टाइल में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से शेखपुरा के इंडियन बैंक के लॉकर से सोना गायब करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहनपुर निवासी शिव यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुईं। अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 31 मई 2024 को शहर के दल्लू चौक पर स्थित इंडियन बैंक से सोना की चोरी के मामले आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम टेंपो से मोहनपुर ...