मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- लहंगपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेल नगर जन चेतना इंटर कॉलेज के सामने टेम्पो से टकराकर बाइक सवार नहर में गिरकर जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। लहंगपुर चौकी क्षेत्र के गंगहरा कला निवासी हीरामणि और सूर्यप्रताप अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। पटेलनगर के पास टेम्पो से टकराकर बाइक सवार नहर में गिर गए। दोनों को गंभीर चोट आई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नहर से बाहर निकालकर लालगंज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद चालक टेम्पो लेकर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...