मैनपुरी, सितम्बर 20 -- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कुंतल से अधिक मांस टेंपो से बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान एटा और मैनपुरी के दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मांस की सैंपलिंग कराई और उसे नष्ट करा दिया। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि गश्त के दौरान मुखबिर ने जानकारी दी कि जागीर की ओर से एक टेंपो में मांस लादकर तस्कर आ रहे हैं। सूचना पाकर वह रतनपुर गांव की तरफ पहुंचे और टेंपो को रुकवा लिया। तलाशी ली गई तो टेंपो से तीन बैग मिले। जिसमें एक कुंतल मांस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने जानकारी दी कि ये मांस भैंस का है और ये उसे लेकर कुसमरा आरिफ को देने जा रहे थे। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर सैंपलिंग कराई और सैंपलों को जांच के लिए मथुरा भिजवा दिया गया। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में ...