जहानाबाद, जुलाई 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के होरिलगंज - अंबेदकर चौक के समीप के निवासी और टेंपो पर सवार एक महिला का बैग लेकर उचक्का फरार हो गया। उसमें मोबाइल फोन और रुपये थे। इस संबंध में महिला अनिता कुमारी ने बुधवार को नगर थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें टेंपो पर ही सवार एक अज्ञात युवक को आरोपित किया है। ऊक्त महिला ने पुलिस को बताया है कि सुबह करीब नौ बजे बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। उनके पास एक बैग था जिसमें मोबाइल फोन और रुपये के अलावा कुछ पहचान था। वह बाजार आने के लिए टेंपो पर सवार हुई। जब टेंपो आगे बढ़ा तो उनकी बगल में यात्री के रूप में बैठा एक युवक उनसे बातें करने लगा और इस दौरान मौका पाकर उनका बैग लेकर टेंपो से उतरकर भाग गया। उन्होंने हल्ला किया लेकिन तब तक उक्त उचक्का भागने में सफल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...