मिर्जापुर, मई 10 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के पास शुक्रवार की शाम टेम्पो सवार महिला के गले से मंगलसूत्र व कान की झाली छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बनकट अमोई गांव निवासी मीना देवी पत्नी राजकुमार यादव अपने दो बच्चों के साथ भदोही गई थीं। शुक्रवार की शाम टेम्पो में सवार होकर भदोही से अपने घर जा रही थीं। जैसे ही चील्ह के गोबरहा गांव के पास पहुंची। तभी गोपीगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर महिला के गले से मंगलसूत्र व बाएं ओर कान की झाली छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी चेतगंज राजीव कुमार श्रीवास्तव आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना की जांच में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...