मिर्जापुर, मई 13 -- जिगना। थाना क्षेत्र के सुमतिया गाँव के सामने सोमवार की शाम छह बजे बाइक सवार उचक्के चलती आटो से महिला का जेवरात से भरा बैग छीनकर भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना क्षेत्र के चकरामपुर हंसवार गाँव निवासी मंजू देवी पत्नी जितेंद्र कुमार बिंद प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के मांडा बघौरा गाँव अपनी बहन के लड़के की शादी में गई थी। बैग में जेवरात व नगदी रखकर आटो से वापस लौट रही थी। पीड़िता ने बताया कि 50 हजार के जेवरात व डेढ़ हजार रुपए नगदी बैग में थे। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...