गिरडीह, अक्टूबर 6 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडारीडीह बाजा शो रुम के समीप गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर बारह बजे टेम्पो व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी, दो बच्चे सहित टेम्पो चालक घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपने वाहन से सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। जानकारी के अनुसार, गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोडिया गांव निवासी मुस्तकीम अंसारी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ ससुराल देवपुर आया था। सोमवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ देवपुर से गिरिडीह की तरफ जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पो में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भंडारीडीह गांव के समीप उसकी...