मधुबनी, मई 29 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के भीमपुर गांव के निकट गुरुवार को पुलिया के पास टेम्पो से बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घायल लोगों में डारह गांव निवासी बाइक चालक मो समसुल(28) तथा उनके रिश्तेदार बरसाम गांव के तमना खातून (35) तथा चांद आलम(18) शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ परवेज हुसैन अंसारी ने घायलों का इलाज किया। उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी बरसाम गांव के तमना खातून का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, डारह गांव का मो समसुल बाइक पर अपने संबंधी बरसाम गांव के तमना खातून तथा चांद आलम को बैठाकर मधेपुर आ रहे थे। बताया जाता है कि भीमपुर गांव के समीप पुलिया के पास पीछे से ...