जहानाबाद, अगस्त 4 -- ओकरी के धोबड़ी पुल के समीप हुआ हादसा शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। ओकरी (घोसी) थाना क्षेत्र के धोबड़ी पुल के समीप एक टेंपो और टोटो रिक्शा में हुई टक्कर में टेंपो पर सवार एक महिला रीता देवी की जान चली गई। मृत महिला ओकरी के संडापर गांव की निवासी थीं। इस घटना के संबंध में मृत महिला के पुत्र अखिलेश कुमार ने बताया है कि उनकी मां रविवार को आठ बजे सुबह घर से निकली थी और टेंपो पर सवार होकर कुछ काम से जा रही थीं। जब टेंपो धोबड़ी पुल के पास से गुजर रहा था इस दौरान सामने से आए एक टोटो रिक्शा ने धक्का मार दिया। टेंपो पर बैठी उनकी मां गिर गई। उन्हें गंभीर चोट लगी। प्रारंभिक उपचार के लिए ओकरी अस्पताल में ले जाया गया वहां सिर्फ पट्टी बांधकर उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल में भेजा गया। सदर अस्पताल में...