गढ़वा, अप्रैल 30 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर-नगर ऊंटारी मुख्य मार्ग पर शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप सोमवार देर रात अपनी ही टेम्पो में संदेहास्पद स्थिति में मृत एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। प्रथम दृष्टया घटना को पुलिस एक्सीडेंटल केस मान रही है। वहीं परिजन घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप भवनाथपुर-नगर ऊंटारी सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटवाया। घटना के संबंध पर बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के समीप सोमवार रात 10 बजे के करीब टेम्पो खड़ी थी। उसमें थानांतर्गत बुका निवासी 30 वर्षीय सकेंद्र पासवान मृत पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तत्काल उसे अस्पताल लाया। जहां पर तैनात आयुष डॉ...