जहानाबाद, जुलाई 11 -- जहानाबाद। टेंपो से यात्रा करने के दौरान झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी सुमित कुमार नामक एक युवक की मोबाइल फोन चोरी कर ली गई। इस संबंध में उनके बयान पर थाने में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने मोबाइल चोरी कर लेने का आरोप टेंपो ड्राइवर पर लगाया है। पुलिस को बताया है कि गुरुवार की दोपहर में वह समदा गांव से जहानाबाद स्टेशन जा रहे थे। ड्राइवर के सीट के पास बैठे हुए थे। वहीं पर उनका मोबाइल भी रखा हुआ था। जब वे उतरे और उन्हें याद आया तो उन्होंने दूसरे मोबाइल से रिंग किया। टेंपो ड्राइवर तेजी से भाग गया था। उसने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया। मोबाइल चोरी का उन्होंने आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...