शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- निगोही थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक किसान के साथ हुई जेबकटी की घटना ने यात्रियों और पुलिस दोनों को सतर्क कर दिया। भटपुरा मिश्र गांव निवासी रामेश्वर वर्मा दोपहर करीब बारह बजे अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने टैम्पो से शाहजहांपुर जा रहे थे। टेम्पो में करीब आधा दर्जन अन्य यात्री भी सवार थे। रामेश्वर जैसे ही मिश्रीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने उनकी पैंट की जेब पर ब्लेड से कट लगाकर साठ हजार रुपए निकाल लिए। जेब हल्की लगने पर रामेश्वर का हाथ जैसे ही जेब तक पहुंचा, तो रुपये गायब पाकर वे घबरा गए। शक होने पर उन्होंने टेम्पो में बैठे एक युवक को पकड़ लिया। इसी दौरान अचानक एक बाइक टेम्पो के किनारे आकर रुकी और पकड़ा गया युवक झट से बाइक पर चढ़कर निगोही की ओर फरार हो गया। रामेश्वर ने...