बलिया, नवम्बर 16 -- नगरा। नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर गौवापार गांव के पास रविवार की शाम टेम्पों और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार परसिया निवासी 55 वर्षीय तपेश्वर यादव और 30 वर्षीय राजेश यादव घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों गांव से मालीपुर जा रहे थे। इस दौरान बेल्थरारोड की ओर से आ रही टेम्पों से भिडंत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...