उन्नाव, मई 12 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग पर पीटीसी के आगे माथर गांव के पास रविवार शाम टेम्पो पलटने से युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे में जख्मी साली व मासूम को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के रसूलखेड़ा गांव के रहने वाले बत्तीस वर्षीय अनूप अपने पांच वर्षीय बेटे अभिषेक और चौबीस वर्षीय साली मीरा के साथ रविवार को तकिया से टेम्पो लेकर फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव रिश्तेदारी में गया था। जहां से गेहूं लेकर वापस आ रहा था। उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस टे्रनिंग सेंटर के आगे माथर गांव के पास ओवरटेक करते समय टेम्पो पलट गया। हादसे में अनूप की घटनास्थल पर मौत हो गई और साली मीरा व बेटा ...