जहानाबाद, मई 5 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शादी विवाह के तेज लग्न में शहर में भीड़ बढ़ गई है और इसके बीच चोर - उचक्कों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है। ऐसे ही गिरोह के लोगों ने शकूराबाद स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में काम करने वाली रजन्ती देवी नामक एक महिला के सोने के आभूषण और रुपए छीन लिए। सोमवार को उक्त महिला नगर थाने में अपने साथ हुई घटना के संबंध में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने आई थी और दुखड़ा सुना रही थीं। उत्तर सेरथु गांव की मूल निवासी ऊक्त महिला का कहना है कि वह 3 मई को टेंपो पर सवार होकर शकूराबाद जा रही थी। अरवल रोड पर टेंपो में सवार होने के बाद पिछली सीट पर दो और लोग बैठ गए। आगे भी लोग बैठे हुए थे। उनका कहना है कि जब भागीरथ विगहा छिलका के पास वह पहुंची, उसी दौरान उचक्कों ने उन्हें पकड़कर मुह बंद कर दिया। कानवाली छीनने लगे और कहा इसके...