लखीसराय, जून 1 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सीमावर्ती शाम्हो दियारा थाना क्षेत्र के सूर्यगढ़ा शाम्हो संपर्क पथ पर एक चिमनी के नजदीक गत शुक्रवार की रात में असंतुलित होने टेम्पो गाड़ी पलटी खा गई । इससे एक छोटी बालिका वर्षा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद भी शाम्हो पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से मृतक बालिका व दो अन्य घायलों को सीएचसी शुक्रवार की रात में ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...