बागपत, फरवरी 24 -- चमरावल गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची की टेम्पो के नीचे आकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची टेम्पो के पास खेल रही थी और चालक ने गाड़ी चला दी। चमरावल गांव में सुराना निवासी एक युवक छोटे टेम्पो से सब्जी बेच रहा था। टेम्पो वहीं खड़ा था और पास में गांव के ही फिरोज की दो वर्षीय पुत्री मायरा खेल रही थी। जब चालक ने टेम्पो चलाया, तो बच्ची उसका शिकार हो गई। टेम्पो का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई, और रोते-बिलखते परिजन भी वहां पहुंच गए। टेम्पो चालक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया गया। सूचना मिलने पर चांदीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ...