बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा पुल के पास हुआ हादसा रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डिहरा पुल के पास शुक्रवार की शाम टेम्पो और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। दो अन्य युवक जख्मी हो गये हैं। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी गोरेलाल कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी विकास कुमार और सन्नी कुमार को पावापुरी रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पो के धक्के से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से तीनों को बिहारशरीफ रेफर किया गया। बिहारशरीफ में चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...