बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- चंडी थाना क्षेत्र के दस्तूरपर मोड़ के पास हुआ हादसा फोटो : चंडी मौत-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बुधवार को गमगीन परिजन। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 78, सरमेरा-बिहटा मार्ग पर दस्तूरपर मोड़ के पास बुधवार की शाम टेम्पो के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतकों में नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी भोमू सिंह का 21 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार और बृज बिंद का 22 वर्षीय पुत्र विपत कुमार उर्फ बौआ शामिल है। जख्मी सूरज कुमार को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि उनके एक दोस्त ने नई बाइक खरीदी थी। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर चंडी के एक ढाबा पर खाना खाने गये थे। वहां से लौटने के दौरान दस्तूरपर गांव के पास सामने से आ रही टेम्पो ने बाइक ...