बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- थरथरी थाना क्षेत्र के कनक बिगहा गांव के पास हुआ हादसा मां के श्राद्धकर्म का कार्ड बांटने आया था युवक फोटो : थरथरी मौत-थरथरी अस्पताल में रोते-बिलखते मृतक के परिजन। थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कनक बिगहा पैक्स गोदाम के पास शुक्रवार को मालवाहक टेम्पो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दो अन्य जख्मी हो गये हैं। मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के कतरु बिगहा गांव निवासी 38 वर्षीय इंदल मांझी है। जख्मी कतरु बिगहा गांव के विजय मांझी व रोहित कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी विजय ने बताया कि इंदल की मां का देहांत हो गया है। शनिवार को ब्रह्मभोज है। उसके साथ श्राद्धकर्म का निमंत्रण देने के लिए अमेरा गांव जा रहे थे। कनक बिगहा गांव के पैक्स गोदाम के पास बाइक लगाकर राहगीर से अमेरा जाने का...