बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के गंगा डेयरी के समीप एनएच-31 पर टेम्पो की ठोकर से 27 वर्षीय सोनू की मौत हो गयी। वह रमजानपुर गांव निवासी स्व. मो. मोबिन का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद सदर अस्पताल लाया जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रोते-बिखलते परिजनों ने बताया कि वह स्नातक का छात्र था। रोज की तरह वह गुरुवार को भी वह मॉर्निंग वाक पर गया था। टेम्पो की ठोकर से वह जख्मी हो गया। उसी टेम्पो चालक ने टेम्पो से ही जख्मी छात्र को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उक्त छात्र की मौत हो गयी। पुलिस टेम्पो जब्त कर थाना ले आयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...