फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात कार ने टेम्पो के टक्कर मार दी इसमें टेम्पो में सवार मैनपुरी जनपद की दो महिलाओं की मौत हो गयी। हादसा टेम्पो पलटने से हुआ। मृत दोनों महिलाएं सास बहू है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना करने वाली कार को बरामद कर लिया। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। जनपद मैनपुरी के चौथियाना की 30 वर्षीय गीता अपनी सास 52 वर्षीय मिथलेश परिवार के ही नरेश, सुनीता आदि के साथ पांचालघाट पर गंगा स्नान को आ रही थी। गीता ने भोगांव से 1100 रुपये में टेम्पो बुक किया था। बुधवार की रात जैसे ही टेम्पो नेशनल हाईवे पर मोहम्मदाबाद के निसाई गांव के पास पहुंचा कि तेज रफ्तार कार ने टेम्पो के टक्कर मार दी जिससे टेम्पो कई पलथे लेकर पलट गया। रात...