हाजीपुर, मई 6 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. अंधरावड़ चौक से मुरौवतपुर अम्बेडकर चौक जाने वाली सड़क पर सरायधनेश के पास टेम्पो और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। जिसमें सहदेई के जीविका प्रबंधक समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई में लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। बताया गया कि ई-रिक्शा पर सवार सहदेई प्रखंड जीविका के बीपीएम रवि रंजन एवं टेंपो पर बैठा व्यक्ति मिथिलेश राय जख्मी हो गए। मिथिलेश राय सीएनजी टेंपो से बरियारपुर से जंदाहा अपने किसी रिश्तेदार के यहां अपने परिवार के साथ जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई। घटना में ई-रिक्शा और सीएनजी टेंपो दोनों क्षतिग्रस्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...