लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ। टेम्पो टैक्सी महासंघ और टेम्पो टैक्सी ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा की ओर से रविवार को थ्री व्हीलर वाहनों के लिए वेरीफिकेशन शिविर लगाया गया। यह शिविर महासंघ के उपाध्यक्ष और मोर्चा के महामंत्री राजेश राज के नेतृत्व में राजाजीपुरम टेम्पो स्टैंड के सामने नीरा मैरिज हॉल में लगाया गया। वहां थ्री व्हीलर चालक और मालिकों ने अपने वाहनों का वेरीफिकेशन कराया। महामंत्री ने बताया कि चालकों की सुविधा के लिए पांच दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है, जो कि 28 अगस्त तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...