लातेहार, अगस्त 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बोरसीदाग के समीप हुई सड़क दुर्घटना में अनिता कुमारी, पति अनिल ठाकुर (देवी मंडप, चंदवा) घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। डॉ तरुण जोश लकड़ा व उनकी टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर इस्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि अनिता के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी हुटाप से अनिता नर्सिंग की क्लास करके टेम्पो से अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में बोरसीदाग के समीप एन एच पर बने गढ़े से टेम्पू असंतुलित गई,जिससे अनिता सड़क पर गिर गई ।जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद टेम्पू चालक घायल को छोड़कर भाग निकल...