किशनगंज, जून 27 -- दिघलबैंक। गुरूवार शाम को निर्माणाधीन एसएच 99 पर सुल्तानगंज हरूवाडांगा के पास टेम्पु और पिकअप गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में आधे दर्जन टेम्पु सवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी को स्थानीय पुलिस की मदद से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक लाया गया। लेकिन घायलो कि गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी 6 को किशनगंज रेफर कर दिया गया है। घायलों कि पहचान शिफत अली (50), रीजवान (55),नुरहाबी (35), रहीम (50) एवं हैजुल साह (40) सभी पांच लोग साकिन मालदा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं जो किसी काम से दिघलबैंक आये हुए थे जबकि एक अन्य घायल सीमु मरांडी (50) तुलसिया दिघलबैंक का है जो कुछ देर पहले हीं टेम्पु पर चढ़ा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो घटना गुरूवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है जब बहादुरगंज की ओर से आ रहे एक त...