जहानाबाद, मई 4 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की रात में टेंपो चालक को बंधक बनाकर टेंपो लूटने की घटना में शामिल पांच में से तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं लूटे गए टेम्पु, मोबाइल एवं नकदी की बरामदगी चौबीस घंटे के अंदर हुलासगंज पुलिस द्वारा कर ली गई है। घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि फतूहा स्टेशन के पास से ऑटो को शुक्रवार को अपराधी रिजर्व किए थे। हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुरगांव के पास आठ बजे रात में टेंपो चालक सह मालिक पप्पू सिंह के हाथ पांव बांधकर सड़क किनारे गढ़े में फेंक कर टेंपो लेकर सभी पांच अपराधी फरार हो गए थे। टेंपो मालिक द्वारा दस बजे रात में घटना की जानकारी हुलास गंज पुलिस को दी गई। हुलासगंज पुलिस ने कोकरसा गांव के पास नहर पर उक्त टेंपो को देखा। ऑटो मालिक की निशानदेही पर टेम्पो को कब्जे मे...