किशनगंज, जून 25 -- पोठिया, निज संवाददाता। मंगलवार को किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क पर डांगीबस्ती के समीप एक बकरी को बचाने के क्रम में सड़क के बीच में सवारी से भरा टेम्पु पलट गई। टेम्पु में सवार टेम्पु चालक सहित सात सवारी में पांच लोगों को गंभीर चोट लगी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने रेफरल अस्पताल छतरगाछ इलाज हेतु भेज दिया। यह सड़क हादसा मंगलवार को तकरीबन ग्यारह बजे उस समय हुई जब एक टेम्पु तेज रफ्तार से छतरगाछ की ओर से ठाकुरगंज की तरफ जा रही थी। इसी क्रम में डांगी बस्ती के निकट एक बकरी सामने आ गई। बकरी को बचाने के दौरान टेम्पु सड़क पर पलट गई। टेम्पु पर सवार सात लोगो में से पांच लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी। टेम्पु पलटते ही टेंपु से धुंआ निकलने लगा, जिससे टेप्मू पर सवार पैसेंजर टेम्पु से दबे रहने के कारण घबरा गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को ...