संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद में सालेहपुर मार्ग काफी वर्षों से चर्चित सड़क है। इन दिनों हर राहगीरों के जुबान पर बस यही आ रहा है कि आखिर कब ये सड़क बनेगी। जितना खराब रास्ता सालेहपुर में है उतना खराब सड़क पूरे जनपद में नहीं है। नजदीकी गांव के लोग तो उम्मीद छोड़ दिए हैं कि यह रोड कभी बनेगा भी। वर्षों से अधूरी पड़ी हुई हैं सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रति ना तो अधिकारी सक्रिय दिख रहा है। यह सड़क जिले के विभिन्न गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। ग्रामीण अमित यादव, रिजवान, आलोक कुमार, शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया रास्ते में भरा पानी से राहगीरों के साथ - साथ स्थानीय लोगों को काफी समस्या से जूझना पड़ता है।...