संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। कांटे चौकी क्षेत्र के मुख्य टेमा रहमत चौराहे पर ब्लॉक ब्लॉक रोड पर पुलिस ने सोमवार को कांटे चौकी प्रभारी हरिकेश भारती के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई। मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोककर पुलिस कर्मियों ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की डिक्की आदि की जांच करने के बाद जाने दिया। टेमा रहमत चौराहे पर सोमवार देर शाम को कांटे पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि पुलिस को कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। जांच के दौरान बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर वाहन चालकों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया। इस तलाशी अभियान के कारण कई लोग जो बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे गांव क...