चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के टेबो घाटी में रविवार की देर रात्रि को अपराधियों ने वाहन लूटने की को लेकर सड़क पर पत्थर रखकर जाम करने की कोशिश की। जिसकी सूचना मिलने के पश्चात कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सड़क पर रखा हुआ पत्थर को हटाया। इसके साथ ही कुछ अनहोनी घटना न घट जाए जिसको लेकर नकटी में सभी रांची की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह तक रोक दिया। मालूम रहे की पिछले दिनों भी टेबो घाटी में अज्ञात अपराधियों ने वाहनों पर पत्थर बाजी भी की थी। पुलिस इस संदर्भ में जांच में जुटी हुई है। अब तक कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया है। लोगों के मुताबिक यहां टेबो घाटी में 24 घंटा वाहन चलते ही रहता है। यहां लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से जंगल क्षेत्र में भाग...