भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) फर्जी अंक पत्र मामले में आरोपित कर्मी सहायक संजय कुमार को तो निलंबित कर दिया गया, लेकिन इस मामले में कई ऐसी जानकारी है जो अब भी विवि की जांच कमेटी के दायरे से दूर है। दरअसल, जब संजय को जानकारी मिली कि फर्जी अंक पत्र के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी मिल गई है तो वह टेबुलेशन रजिस्टर में छेड़छाड़ की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही डीएनएस कॉलेज रजौन की छात्रा अंजलि कुलपति प्रो. जवाहर लाल तक पहुंच गई। जबकि आरोपित ने उसे आश्वासन दिया था कि उसका अंक टेबुलेशन रजिस्टर में भी ठीक हो जाएगा। छात्रा ने बताया कि जब उसे विवि के कर्मी संजय कुमार ने दलाल के माध्यम से अंक पत्र दिलाया तो जरा भी भनक नहीं थी कि वह फर्जी है। इसकी वजह थी कि गोपनीय नंबर भी अंकित ...