रामपुर, अगस्त 30 -- शाहबाद, संवाददाता। शुक्रवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुईं खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रतिभाएं पेश कीं। बैडमिंटन में महिला और पुरुष वर्ग में हुईं प्रतियोगिताओं में कांटे की टक्कर रही। विजेताओं में सम्मानित भी किया गया। मेजर ध्यान चंद की जयंती पर खेल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एसके वर्मा ने बताया कि खेल क्रियाकलापों के साथ ही खेल गतिविधि करते रहने से स्वस्थ रहने की अपील दिलाई गई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अनुज केसवानी, संदीप मेधशिया और बालिका वर्ग में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा दर्शिका, नीलम ने जीत हासिल की। टेबिल टेनिस में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अर्पित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।...