मेरठ, दिसम्बर 7 -- मवाना। एएस (पीजी) कॉलेज में शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता हुई। इसमें विवि से सम्बद्ध 15 महाविद्यालयों की महिला व पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार ने किया। टेबिल टेनिस के पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में जनहित कॉलेज गाजियाबाद ने प्रथम, विजय कॉलेज दादरी नोएडा ने द्वितीय, एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में एएस पीजी कॉलेज मवाना ने प्रथम, इस्माइल नेशनल कॉलेज मेरठ ने द्वितीय, डीएवी कॉलेज बुलंदशहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद पुरुष व महिला वर्ग के एकल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में खुशी शर्मा एचएलएम गाजियाबाद ने प्रथम, विशाखा एएस पीजी कॉलेज मवाना ने द्वितीय,...