महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रिजर्व पुलिस लाइन में चार दिवसीय अंतर्जनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर(महिला/पुरुष) बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल में गोरखपुर ने एकतरफा मुकाबले में गोंडा को हराकर टीम चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच जीता। यह प्रतियोगिता 12 मई तक चलेगी। इसमें गोरखपुर जोन के बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महाराजगंज जिले की टीम हिस्सा ले रही हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। टीम भावना से खेल कौशल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गोरखपुर के खिलाड़ी विजय प्रकाश ने गोंडा के खिलाड़ी भूपेन्द्र गुप्ता को 2-0 के अंत...