भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई जांच कराने गये मरीज को टेबल समेत एमआरआई मशीन का शक्तिशाली चुंबक खींचने लगा। जान खतरे में देख टेबल पर लेटा मरीज चिल्लाकर भागा। टेबल मशीन के चुंबक से सट गया। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई जांच बंद हो गई। एमआरआई मशीन से टेबल अब भी सटा हुआ है। इसकी सूचना कंपनी को दे दी गई है। अब इंजीनियर के आने के बाद ही जाना जा सकेगा कि 12 करोड़ वाली एमआरआई मशीन अभी कितनी सुरक्षित है और जांच करने लायक होगी कि नहीं। मायागंज अस्पताल का था मरीज, गया था एमआरआई जांच कराने दरअसल मायागंज अस्पताल में एमआरआई जांच बंद है, जबकि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई जांच बीते पांच जून से हो रही थी। ऐसे में मायागंज अस्पताल में इलाज को पहुंचे मरीज को डॉक्टरों ने एमआरआई जांच कराने की सलाह...