बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक आईजीआरएस की बैठक बाद 29 जुलाई से चार अगस्त 2025 तक आवेदक से संपर्क किया गया। निस्तारण आख्या के बारे में फीडबैक लिया गया। फीडबैक में पाया गया कि 19 अधिकारियों व उनके अधीनस्थों ने शिकायतकर्ता से वार्ता किए बगैर शिकायत का निस्तारण कर दिया। जबकि इसके लिए पूर्व में कई बार निर्देश दिया गया था। डीएम व उच्चाधिकारियों के निर्देशों को इन 19 अधिकारियों ने गम्भीरता से नहीं लिया। अधिकारियों और उनके अधीनस्थों ने टेबल रिपोर्ट लगा दी और उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इस कारण बस्ती जनपद की रैंक प्रभावित हो रही है। समीक्षा बैठक में बार-बार प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्तापरक सुधार के लिए चेतावनी दी जाती रही। इसके बावजूद इन अधिकारियों ने कोई सुधार नहीं किया। डीएम ने नोडल अधिकारी आईजीआरए...