बाराबंकी, अगस्त 6 -- त्रिवेदीगंज/असंद्रा। जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में बिजली करंट की चपेट में आकर एक महिला व एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। लोनीकटरा में महिला टेबल फैन के तार को जोड़ते समय आई करंट की चपेट में तो असंद्रा थाना क्षेत्र में एक किसान टेबल फैन को अपनी ओर मोड़ते समय करंट की जद में आ गया। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख्वाजापुर के मजरा महंगू का पुरवा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय महिला की जान चली गई। गांव की सुनीता यादव पत्नी रामबरन घर में पंखे का तार जोड़ रही थीं। इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह मौके पर ही गिर पड़ीं। जब तक परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पंचनामा क...