मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- टेबल-टेनिस प्रतियोगिता, बालक वर्ग में प्रथम स्थान रमन, द्वितीय स्थान बोस, तृतीय स्थान कलाम, तथा चतुर्थ स्थान भाभा हाउस ने प्राप्त किया। टेबल-टेनिस प्रतियोगिता, बालिका वर्ग में- प्रथम स्थान रमन, द्वितीय स्थान भाभा, तृतीय स्थान कलाम तथा चतुर्थ स्थान बोस हाउस ने प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता, बालक वर्ग मे प्रथम स्थान भाभा, द्वितीय स्थान कलाम तथा तृतीय स्थान बोस हाउस ने प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रमन, द्वितीय स्थान कलाम तथा तृतीय स्थान भाभा हाउस ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन की उपलब्धियों के बारे में सभी का अवगत कराया। गोल्डन पब्लिक स्कूल में शतरंज कैरम एवं लूडो जैसे प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान कैरम की प्रतियोगिता में राज हाउस के छात्र इमाद ने प...