आगरा, जुलाई 6 -- द्वितीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में ताजनगरी की पहल गुप्ता ने दोहरा खिताब जीता है। पहल के अलावा केशव खंडेलवाल भी अपने आयुवर्ग में विजेता बने हैं। इनाया फातिमा और अंकिशा मिश्रा को प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। तीन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। आगरा टेबल-टेनिस संघ की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि सबजूनियर बालिका वर्ग में आगरा की पहल गुप्ता ने फाइनल में लखनऊ की स्वाति चन्द्रा को 10-12, 11-8, 11-4, 9-11, 11-7 से हराकर खिताब जीता। इससे पहले पहल ने सेमीफाइनल में आगरा की ही अंकिशा मिश्रा को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पहल गुप्ता ने प्रतियोगिता का दूसरा खिताब कैडेट बालिका वर्ग में जीता। फाइनल में पहल गुप्ता ने आगरा की अंकिशा मिश्रा को 9-11, 11-5, 5-11, 11...