हाथरस, जुलाई 23 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से शासन के निर्देश पर जूनियर स्तर की बालक व बालिका वर्ग का टेबल टेनिस का ट्रायल विनायक इंटरनेशनल स्कूल में कराया गया। जिसमें चार खिलाड़ियों का चयन किया गया,जोकि अब मंडल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि चार से छह अगस्त के मध्य आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक व बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होनी है। जिसके लिए जिला और मंडल स्तर पर खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित कराए जा रहे है। मंगलवार को विनायक इंटरनेशनल स्कूल में जनपद स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल के अवसर पर विद्यालय की प्राधानाचार्या चारू गुप्ता व उपप्रधानाचार्य करीना सिंघल, पीटीआई विवेक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। जिला स्तरीय टीम के बालक वर्ग में दिव्य चौधरी, आ...