हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- कालाढूंगी। ऑप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप का शुक्रवार को समापन हो गया। टेबल टेनिस में जापान के तोसीनोशूके ओनामी ने भारत के विश्वाक रेड्डी गुमांपल्ली को हराकर मेडल जीता। मुख्य अतिथि महानिरीक्षक सीआरपीएफ शंकर दत्त पांडेय, उप महानिरीक्षक ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सिंगल इवेंट में जिया ठक्कर ने जैनीसा बियानी को हराया वहीं विराज वशिष्ठ ने विभोर श्रीवास्तव को मात दी। डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में सिद्धी पांडेय व परिनिथा कुट्टी वत्तपरम्बिल ने जैनीसा बियानी व सौर्या पाटिल की जोड़ी को हराया। वहीं देवांश कंबोज व गुरसान चहल ने शाहबाज सिंह संघेरा व आदेशवीर सिंह घूमन की जोड़ी को हराया। सिंगल्स इवेंट में जीतेश प्रयाग पटेल ने मलेश कटारिया को पराजित किया। इस दौरान निदेशक डीएस रावत, अविनीश रस्तोगी, बसंत वल्...