कानपुर, मार्च 4 -- कानपुर। उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआई) में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कैरम, चेस आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। बालक वर्ग के टेबल टेनिस में अमन पहले, अनुनय दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, बालिका वर्ग के टीटी (टेबल टेनिस) में वैष्णवी पहले और आस्था दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के डबल्स टीटी में चंद्रशेखर और अमन की जोड़ी विजेता बने। बालिका वर्ग के डबल्स टीटी में इच्छा पांडेय व नेहा की जोड़ी विजेता बनी। बालक वर्ग के बैडमिंटन में अमित पहले, रिषभ दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के बैडमिंटन में आरोही पहले, श्वेता दूसरे स्थान पर रही। डबल बैडमिंटन में हर्ष और रोशन पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के बैडमिंटन डबल्स में तरु डिव...