फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद। फतेहाबाद में सोमवार से शुरू हुई विद्यालय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो और पानीपत में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में स्मार्ट सिटी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ताइक्वांडो में चार और कुश्ती में तीन पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। फरीदाबाद की अंडर-19 बालक एवं बालिकाओं व अंडर-14 वर्ग में बालिकाओं की टेबल टेनिस टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 10 सितंबर तक चलेगी। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा व सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी विजेता खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग की ओर से फरीदाबाद लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। अंडर-19 व 14 के अलावा जिले के खिलाड़ियों ने अंडर-17 वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया। बालकों की टी...