अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। गुरुवार को अब्दुल रज्जाक पीजी कॉलेज में आयोजित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की अंतर्महाविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कॉलेज के तीन खिलाड़ी शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। प्रथम स्थान शुभ सक्सेना ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः रवि कुमार एवं राहत अली ने प्राप्त किया। सफलता पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ.गौरव सिंह ने खिलाडियों के अथक परिश्रम के साथ ही महाविद्यालय स्तर पर भी खेलों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी शानदार जीत के लिए बधाई के पात्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...