गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं मेट्रोपोलिटन स्कूल के सयुंक्त तत्वाधान में शनिवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में कार्यरत हैंडबॉल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित मंजुला पाठक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने कहा कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि आप अपनी पूरी क्षमता से खेलें, ईमानदारी और खेल भावना का प्रदर्शन करें। हर मैच से कुछ नया सीखें। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मेट्रोपोलिटन स्कूल के निदेशक श्रवण गंभीर द्वारा संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत 200 से अधिक मैच खेले गए जिसमें विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर गोरखपुर टेबल ट...