पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार स्टेट टेबल टेनिस थर्ड मेजर रैकिंग टूर्नामेंट 24 जुलाई से महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरु होगा। पूर्णिया डिस्ट्रिक टेबल टेनिस एसोसियेशन की ओर से आयोजित इस आयोजन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह आयोजन 24 से शुरु होकर 27 जुलाई तक चलेगा। आज जिलाधिकारी इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी का आगमन हो गया है। इधर, खेल विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप बालक अंडर-15 तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 29 जुलाई तक डीएसए मैदान में होग। जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला के वैसे सभी ...