शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- जीएफ कॉलेज में बुधवार को टेबल टेनिस पुरुष टीम के चयन हेतु ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्राचार्य मोहसिन हसन खान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मन और शरीर को स्वस्थ रखने के साथ व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेल गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। क्रीड़ा सचिव प्रो. फैयाज अहमद ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों में केशव पांडेय, मोहम्मद तलहा, कुणाल सक्सेना, मयंक सक्सेना और अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में आरिश हुसैन को चुना गया है। ये खिलाड़ी अब अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन टेबल टेनिस पुरुष क्लब के अध्यक्ष डॉ. रिज़वा...